DAP Rate: रबी सीजन के लिए DAP खाद की कीमतों में हुआ भारी बदलाव, अब इस रेट में मिलेगी DAP की बोरी

DAP Rate: रबी सीजन के लिए DAP खाद की कीमतों में हुआ भारी बदलाव, अब इस रेट में मिलेगी DAP की बोरी, किसानों के लिए सरकार द्वारा DAP Fertilizer और यूरिया खाद की नई Rate List जारी कर दी गई है। किसानों के लिए डीएपी और यूरिया खाद के लिए नए रेट जारी कर दिए गए हैं। खेती करना बहुत ही मुश्किल होता है और इसके बाद रबी की सीजन में किसानों को खाद के लिए इधर उधर दोडना पड़ता है। पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने खाद की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला किया है।
इस रेट में मिलेगी DAP खाद की एक बोरी (A sack of DAP fertilizer will be available at this rate)

अगर वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं। वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है
किसानो के हित में लिया बड़ा फैसला (Big decision taken in the interest of farmers)

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम और खेतों में सिंचाई के संसाधन में होने वाले खर्चे के कारण किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। इधर डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों में और बढ़ोतरी कर देने से किसानों की परेशानियां दोगुनी हो गई है। किसान की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसान के हित में फैसले लेने चाहिए।
READ MORE:Ducati Diavel V4: डुकाटी ने लांच कर दी अपनी धासु बाइक, 165hp इंजन और फीचर्स में दमदार
देखे सब्सिडी के साथ DAP की बोरी का रेट (See the rate of DAP sack with subsidy)

1 – अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे
2 – वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी
3 – इसके अलावा एनपीके खाद को खरीदने किसानों को 50 किलो की एक बोरी में सब्सिडी के साथ 14 से 70 रुपए में दी जाएगी
4 – लाभार्थी किसान अगर M.O.P खाद सब्सिडी और नई कीमतों के साथ किसानों को 50 किलो की बोरी 17 ₹100 में प्राप्त होगी