Automobile : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये सबसे सस्ती बाइक ने मचाया बवाल, जाने इसके फीचर्स और कीमत

Automobile देश की सबसे ज्यादा धासु माइलेज देने वाली ये सस्ती बाइक, बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड जाने फीचर्स और कीमत , कंपनी ने 83kmpl का दावा भी किया है, जानिए इसके बारे में, Cheapest Bike India में आज जानें उस बाइक की डिटेल जो आपके लिए कम बजट में लंबी माइलेज का विकल्प बन सकती है
यह बाइक भारत की सबसे ज्यादा डिमांड वाली बाइक है

Bike and Scooter Segment में सबसे ज्यादा डिमांड ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर और बाइक की है जिसमें आज हम कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं। माइलेज वाली बाइकों की मौजूदा रेंज में हम बता रहे हैं Hero HF 100 के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे कम बजट वाली बाइक है जो लंबी माइलेज का दावा करती है।
देखे इस बाइक माइलेज कंपनी ने कितना बताया है

हीरो एचएफ 100 बाइक की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
यह भी पढ़े- Gold Price Today: दिवाली से पहले फिर सोने चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली
देखे यह कितने CC की बाइक है

बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। यह इंजन 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Automobile : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये सबसे सस्ती बाइक ने मचाया बवाल, जाने इसके फीचर्स और कीमत
जानिए इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े Kawasaki new bike मार्केट में मचाईगी तबाही, Pulsar जैसी गाड़ियों का छूटेंगा पसीना
देखे HF 100 बाइक के नए फीचर्स

इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटोमेटिक, फ्यूल गॉज, एक्स सेंस टेक्नोलॉजी, एफआई टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ एट फॉल, साइड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
जानिए इस बाइक की डायमेंशन के बारे में

बाइक के डायमेंशन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को 720 एमएम चौड़ा, 1965 एमएम लंबा, 1045 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 110 किलोग्राम है।
देखे HF 100 की नई कीमत
हीरो एचएफ 100 की कीमत के बारे में बात करें तो यह भारत की सबसे कम कीमत वाली बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 55,768 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 67,573 रुपये हो जाती है।