SAI में निकली है भर्ती फटाफट करे आवेदन, मिलेगी 2 लाख सैलरी

SAI में निकली है भर्ती फटाफट करे आवेदन, मिलेगी 2 लाख सैलरी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के विभिन्न पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे. इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी.

SAI BHARTI 2023 में वैकेंसी डिटेल

हाई परफॉर्मेंस कोच- 25
चीफ कोच-49
सीनियर कोच-34
कोच-44

उम्र सीमा-

हाई परफॉर्मेंस कोच/चीफ कोच- अधिकतम उम्र 60 साल
सीनियर कोच- अधिकतम उम्र 50 साल
कोच- अधिकतम 45 साल

शैक्षिक योग्यता-

ओलंपिक में मेडल विनर/वल्ड चैंपियनशिप/दो बार ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग/पैरालिंपिक और इंटरनेशनल इवेंट/द्रोणाचार्य अवार्ड और कोचिंग में साई, NSNI/ से डिप्लोमा.

अंतिम तिथि-

इच्छुक और पात्र आवेदक भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भर्ती 2023 के लिए 03 मार्च 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *