Shweta Tiwari को सलवार शूट में पहने देख फैन्स हुए दीवाने

Shweta Tiwari Desi look: Shweta Tiwari ने सलवार शूट पहन चलाया हुस्न का जादू, देसी अंदाज़ देख फैंस बोले- ‘ये कभी बूढ़ी नहीं होंगी’ श्वेता तिवारी ने अपनी लेटेस्ट फोटोज (Shweta Tiwari Latest Photos) को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें वो अपनी शर्मीली अदाएं दिखा रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं.
Shweta Tiwari ने सलवार शूट पहन चलाया हुस्न का जादू,

42 साल की श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों (Shweta Tiwari Photos) को देखकर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों को करीब 8 हजार लाइक्स महज 15 मिनट में ही मिल गए हैं. उनकी तस्वीर शेयर करने के साथ ही वायरल हो गई है. फैंस उनकी उम्र और खूबसूरती को लेकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- Royal Enfield Super Meteor 650 होने वाली है लॉन्च, देगी KTM और Java को तगड़ी टक्कर जाने फीचर्स और कीमत

एक यूजर ने लिखा, ‘सोनी कुड़ी’. दूसरे ने लिखा, ‘चमकदार स्माइल’. तीसरे ने लिखा, ‘अगर आप जानना चाहते हो कि उम्र को कैसे रोकना है तो श्वेता तिवारी से संपर्क करें’. चौथे ने लिखा, ‘दिन प्रति दिन आप ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं’.
यह भी पढ़े iPhone 14 पर मिल रहा है अब तक का सबसे बेहतरीन डिस्काउंट Flipkart-Amazon नहीं, जाने पूरी डिटेल
Shweta Tiwari ने सलवार शूट पहन चलाया हुस्न का जादू, देसी अंदाज़ देख फैंस बोले- ‘ये कभी बूढ़ी नहीं होंगी’

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘श्वेता आपको महादेव का अमृत मिला है आप कभी बूढ़ी नहीं होंगी’. वहीं, एक और ने लिखा, ‘आप बूढ़ी क्यों नहीं होती’. इसी तरह से लोग उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
Shweta Tiwari का Stunning Look

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अगर श्वेता तिवारी के लुक (Shweta Tiwari Stunning Look) की बात की जाए तो उन्हें रानी कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत देखा जा सकता है. उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है. उन्हें खुले बाल, रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.

इसके साथ ही श्वेता तिवारी की खूबसूरती (Shweta Tiwari glamorous photos) में उनकी स्माइल तो चार चांद ही लगा रही है. उनकी शर्मीली अदाएं तो हर किसी का दिल जीत लेंगी. उनके गॉर्जियस लुक की जितनी ज्यादा तारीफ की जाए उतनी कम होगी.