Share Market : 1 साल में यहां होगा तगड़ा मुनाफा, पैसे से पैसा बनाने के 5 दमदार आइडिया

Share Market : शेयर बाजार में हमेशा लंबी अवधि के नजरिए से निवेश आमतौर पर हमेशा दमदार रिटर्न देता है. साथ ही वेल्थ क्रिएशन भी होता है और निवेश पर कम्पाउंडिंग का फायदा दिखता है. पैसे से पैसा बनाने चाहते हैं, और बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता है, तो इक्विटी में निवेश एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इक्विटी रिसर्च फर्म Sharekhan ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में 5 स्टॉक्स को शामिल किया है और उन पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश का टाइम फ्रेम 12 महीने यानी 1 साल से ज्यादा का रखा गया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक्स पर जो टारगेट दिए हैं, उनके मुताबिक मौजूदा भाव से करीब 26 फीसदी तक का रिटर्न निवेशक इन स्टॉक्स में अगले 1 साल में हासिल कर सकते हैं।
Persistent Systems Limited

Persistent Systems के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4300 रुपये का है. 8 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 3,760 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 540 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Larsen & Toubro Limited

LT के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2075 रुपये का है. 8 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1,826 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 249 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी जाने : इस राखी बहना को गिफ्ट में दें ये शानदार गिफ्ट्स, ऑफिस हो या घर सभी जगह आएंगे काम
Power Grid

Power Grid के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 8 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 221 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 44 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
SRF Limited

SRF के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का है. 8 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 2,477 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 323 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Axis Bank Ltd
