Share Market : इन 5 शेयरों में होगी तगड़ी कमाई Buy की सलाह, मिल सकता है 61% तक का बंपर रिटर्न

Stocks to buy: शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी-खासी रिकवरी आ चुकी है. Nifty 17,800 के लेवल को पार गया है. जबकि, सेंसेक्स 60 हजार की दहलीज पर एक बार फिर पहुंचता नजर आ रहा है। हालांकि, जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और बढ़ती ब्याज दरें बाजार के मूवमेंट के लिहाज से बड़े मैक्रो फैक्टर हैं. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने 5 दमदार स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से 61 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।
Krishna Institute Of Medical Sciencs Ltd

KIMS के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1450 रुपये का है. 16 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1,225 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 225 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी जाने : बारिश के चलते कृषि जिंसो की आवक घटी, पढ़ें किस फसल की कितनी है कीमत
Quess Corp Ltd

Quess Corp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 930 रुपये का है. 16 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 577 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 353 रुपये या करीब 61 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Apollo Hospitals Enterprise Limited

Apollo Hospitals के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5,000 रुपये का है. 16 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 4,343 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 657 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Aurobindo Pharma Ltd

Aurobindo Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 760 रुपये का है. 16 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 583 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 177 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Mayur Uniquoters Ltd
