Kisan News MP: सीहोर में हुई किसान की मौत पर नरोत्तम मिश्रा का आया बड़ा बयान, परिवार ने बताया ये बड़ा सच

Kisan News MP: सीहोर में हुई किसान की मौत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आया बड़ा बयान उन्होंने बताया कि उनकी परिवार से बात हुई है और इससे बुजुर्ग किसान की मौत का सच साफ पता चल रहा है. किसान की मौत खाद के लिए लाइन में लगने से नहीं हुई. किसान को खाद की पर्ची पहले ही मिल चुकी थी. खाद की पर्ची मिलने के बाद वो खाद लेने के लिए जा रहे थे. इस समय रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया. जिससे उनकी मौत हुई. मिश्रा ने कहा कि उनकी परिवार के लोगों से बातचीत हुई है.

यह भी पढ़े मालाबार नीम की खेती से बदल सकती आपकी किस्मत मात्र 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिए

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हे की सीहोर के इछावर विधानसभा के रामाखेड़ी ग्राम निवासी वृद्ध किसान शिवनारायण सुबह से भूखे प्यासे खाद लेने के लिए ढाबला सहकारी समिति में लाइन में लगे था। घंटों लाइन खड़े रहने के बावजूद उनकी बारी नहीं आई और अंततः वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। मृतक किसान शिवनारायण की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है।

किसान के परिजनों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से खाद के लिए परेशान थे। दो-तीन दिन से खाद के लिए वे सुबह से ही बिना कुछ खाए पिए खाद के लिए जा रहे थे। शनिवार को जब वे खाद लेने गए तो पूरा दिन लाइन में लगे रहे। शाम करीब चार बजे जब खाद मिलने की बारी आई तो उनकी मौत हो गई।शिवनारायण मेवाड़ा के पास महज तीन एकड़ जमीन थी। 

यह भी पढ़े Soyabean Rate: सोयाबीन की कीमतों में आया भारी उछाल, देखे आज मार्केट में किस रेट में बिकेगी सोयाबीन

वहीं इस मामले में जब सहकारी समिति प्रबंधक शंकरलाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमने यहां से उनके लिए खाद की पर्ची काट दी थी. गोडाउन में जाते समय उनकी मृत्यु हुई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने किसान की मौत पर दुख जताते हुए राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि प्रदेश के किसानों को कब तक खाद के लिए इस तरह से परेशान किया जाएगा। एक तरफ प्रदेश में खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही है तो दूसरी तरफ किसान परेशान हो रहा है। सरकार कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण दे रही है और किसानों की आवाज उठाने वालों पर झूठे मुकदमे लगा रही है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह तत्काल किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि प्रदेश को इस तरह की ह्रदय विदारक घटनाएं ना देखनी पड़ें।’

Kisan News MP: सीहोर में हुई किसान की मौत पर नरोत्तम मिश्रा का आया बड़ा बयान, परिवार ने बताया ये बड़ा सच

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 
सीएम के बाद अब प्रदेश के गृह मंत्री भी डैमेज कंट्रोल में सामने आए और कहा कि सच कुछ और है. मामले में गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल कमलनाथ के ट्वीट का है, ये वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलवाती थी, जो कर्ज़ माफ़ी के नाम पर धोखा देती है. राहुल गांधी से झूठ बुलवाया था, अब राहुल आ रहे हैं …तो माफ़ी माँगे या स्पष्टीकरण दें. बता दें लाइन में लगे किसान मौत के मामले में कमलनाथ ने ट्वीट कर आरोप लगाए थे. ट्वीट में लिखा था ‘मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के ढाबला में खाद की लाइन में घंटों लगे रहने के बाद किसान शिवनारायण मेवाड़ा की मृत्यु हो गई. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. साथ ही मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि प्रदेश के किसानों को कब तक खाद के लिए इस तरह से परेशान किया जाएगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *