Tata tigor: Tata ने लांच कर दी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार,सिंगल चार्ज में ही पंहुचा देगी दिल्ली से चंडीगढ़

Tata tigor:टाटा मोटर्स ने अपनी ev tigor को नए लुक में लांच कर दिया है इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार सेडन के भी कुछ फीचर्स जोड़े हैं और सिंगल चार्ज की पावर को भी बढ़ा दिया गया है कंपनी की यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएंगे यानी इस कार के द्वारा आप दिल्ली से चंडीगढ़ भी जा सकते हैं कंपनी ने वेरिएंट में भी बदलाव किए

ये भी पढ़िए :PM KISAN TRACTOR YOJANA:किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार दे रही ट्रेक्टर खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी,जानिए पूरी जानकारी

Tata tigor Ev कीमत

XE 12,49,000 रुपये

XT 12,99,000 रुपये

XZ+ 13,49,000 रुपये

XZ+ LUX 13,75,000 रुपये

Tata tigor Ev फीचर्स

Tigor EV अब रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, मल्टी-मोड रीजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- जेडकनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस और टायर पंचर रिपेयर किट को पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया जाएगा।

Tata tigor Ev बैटरी और रेंज

अपडेटेड टिगोर ईवी में एआरएआई-प्रमाणित 315 किमी के रेंज का दावा किया गया है। जबकि आउटगोइंग टिगोर ईवी में 306 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया था। रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज के मामले में कुछ मामूली सुधार मिलने की उम्मीद है। बैटरी पैक को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेट किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *