TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि के बोल्ड लुक को देख फैन्स हुए दीवाने

TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली की फोटोस में आखिर गन्दी हरकत करने वाला लड़का कौन है देखिये लोगों का पसंदीदा और मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लोग खूब पसंद करते हैं. दर्शकों ने शो के बच्चों को बचपन से बड़ा होते देखा है. शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी ‘सोनू’ को लोग बहुत प्यार करते हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. लोग फोटो को देखने के बाद सोच में पड़ गए कि आखिर बैकग्राउंड में दिख रहा शख्स है कौन. अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये शख्स कौन है.
Kush posted Nidhi’s pictures कुश ने पोस्ट की निधि की तस्वीरें

यह भी पढ़े : सलमान खान के घर की बहु बनने जा रही सोनाक्षी सिन्हा जल्द लेंगी सात फेरे- कई सालों से था सलमान को इस पल का इंतज़ार
एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) के को-एक्टर कुश (Kush), जो गोली का किरदार निभाते हैं, उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं. ये सभी तस्वीरें निधि भानुशाली की हैं. उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट कई सालों पुराना है. तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर ये तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. आठ तस्वीरों के कलेक्शन में से तीसरी तस्वीर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. लोग फोटो देखने के बाद सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है. कई लोगों को लगा कि बैकग्राउंड में दिख रहे लोग किस कर रहे हैं, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने पीछे दिख रहे शख्स को पहचान लिया है.
TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली की फोटोस में आखिर गन्दी हरकत करने वाला लड़का कौन है देखिये
TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली की फोटोस में आखिर गन्दी हरकत करने वाला लड़का कौन है देखिये
वैसे कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं गोली यानी कुश (Kush) ही हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं.’ वहीं कई लोगों ने साफ लिख दिया है, ‘ये तो गोली है.’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो गोली का ब्रेसलेट तक पहचान लिया है. अब असल में ये कौन है इसका किसी को पता नहीं, क्योंकि न तो कुश ने इसका खुलासा किया है और न ही निधि ने ऐसे में लोग सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं क्योंकि पीछे दिख रहे शख्स का चेहरा तो जरा भी नजर नहीं आ रहा है. वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे नजर आ रहे हैं.
Rita reporter also asked question रीता रिपोर्टर ने भी पूछा सवाल
TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली की फोटोस में आखिर गन्दी हरकत करने वाला लड़का कौन है देखिये कुश (Kush) और निधि (Nidhi Bhanushali) के फैंस तस्वीर को देखकर उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है. फैंस ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) भी दोनों से यही सवाल पूछ रही हैं. याद दिला दें, प्रिया आहूजा ने ही रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाया है. प्रिया आहूजा ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीसरी तस्वीर….लोग जानना चाहते हैं कुश, बता दो कि आखिर कौन है वो.’

no longer part of the show अब शो का नहीं हैं हिस्सा
TMKOC की सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली की फोटोस में आखिर गन्दी हरकत करने वाला लड़का कौन है देखिये बता दें कि निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाती थीं. सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर है. अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं. निधि और पलक से पहले झील मेहता ने ये किदार निभाया था.