Nissan X Trail SUV: Toyota Fortuner और Mahindra XUV700 को टक्कर देने जल्द आ रही है ये suv, फीचर्स देखकर रहे जाओगे दंग

Nissan X Trail SUV: भारत में एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है जिसे Nissan X Trail नाम दिया गया है। कंपनी इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी इसे बहुत जल्द भारत के घरेलू मार्केट में उतार सकती है।
ये भी पढ़िए :Toyota: मात्र 56,473 रुपये देकर घर ले आये toyota की ये धासु suv, फीचर्स और लुक में है जबरदस्त
कैसा होगा इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की एक्स ट्रेल को कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें टर्बो, हाइब्रिड और नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

फीचर्स
जानकारी के मुताबिक निसान अपनी एक्स ट्रेल एसयूवी में फीचर्स के तौर पर बेहतरीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, डिजिटल एमआईडी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़िए –Mirzapur 3 : आ गई मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज़ डेट, गुड्डू भैया और कालीन भैया मचाएंगे बवाल

जानिए कितनी है कीमत
इस जबरदस्त कार X-Trail एसयूवी की संभावित कीमत 40 लाख (एक्स-शोरूम) या इससे थोड़ी अधिक हो सकती है. एक्स-ट्रेल ADAS से लैस है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, प्रोपायलट असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम, मल्टीपल एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन अलर्ट और भी बहुत कुछ है.