Toyota Kirloskar ने लांच कर दी अपनी कम बजट वाली Urban Cruiser Hyryder Neo Drive SUV,फीचर्स में भी है दमदार जानिए

Toyota Kirloskar Motor ने अपनी नई SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder के सभी माइल्ड वेरिएंट की कीमतों को जारी किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। Toyota Urban Cruiser Hyryder NeoDrive के चार वेरिएंट E, S, G और V हैं जिन्हें माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ उतारा गया है।
ये भी पढ़िए :इस धनतेरस लाये अपने घर Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा बहोत कुछ
Toyota Urban Cruiser Hyryder NeoDrive Price
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर नियो ड्राइव को 10.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी इस एसयूवी के स्ट्रांग हाइब्रिड और टॉप स्पेक माइल्ड हाइब्रिड की कीमतों का खुलासा महीने की शुरुआत में ही कर चुकी है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को कंपनी ने एक AWD और तीन हाइब्रिड वेरिएंट को मिलाकर कुल 8 पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है।
Toyota Kirloskar ने लांच कर दी अपनी कम बजट वाली Urban Cruiser Hyryder Neo Drive SUV,फीचर्स में भी है दमदार जानिए
Toyota Urban Cruiser Hyryder Booking
टोयोटा किर्लोस्कर ने इस एसयूवी के लिए प्री बुकिंग प्रोसेस को काफी पहले ही शुरू कर दिया था। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। टोयोटा ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
ये भी पढ़िए :Maruti Alto 800 आज ही अपने घर लाये सिर्फ 36000 रूपये में, दमदार फीचर्स के साथ
Toyota Urban Cruiser Hyryder Engine and Transmission
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में में 1.5 लीटर की टीएनजीए एटकिंसन साइकिल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 92 एचपी की पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने eCVT ट्रांसमिशन को दिया है।
इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 79 एचपी की पावर और 141 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम में 117.6V क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।
Hyryder SUV के माइल्ड हाइब्रिड इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर K15C टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 एचपी की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Mileage
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर की माइलेज को लेकर टोयोटा किर्लोस्कर का दावा है कि इस एसयूवी का स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
1 thought on “Toyota Kirloskar ने लांच कर दी अपनी कम बजट वाली Urban Cruiser Hyryder Neo Drive SUV,फीचर्स में भी है दमदार जानिए”