Urea Dap Rate Update: किसानो के लिए आई राहत की खबर यूरिया डीएपी के दामों में आई भारी गिरावट,जाने नए रेट

Urea Dap Rate Update: किसानो के लिए आई राहत की खबर Urea Dap के दामों में आई गिरावट,जाने ताजे रेट  Urea और DAP हुई सस्ती, रबी के सीजन में कुछ इस तरह रहेंगे Urea और DAP के एक बोरी के रेट, किसानों के गुड न्यूज, रबी सीजन में यूरिया, डीएपी खाद के नए भाव जारी, यह रहेंगे नए भाव,पूरे देश में खरीफ सीजन की फसलों की कटाई समाप्ति की ओर है। खरीफ सीजन के बाद रबी सीजन में गेंहू और चना की बुवाई का काम शुरू होने वाली है। जिसके लिए किसानों की खाद पर अधिकतर निर्भरता रहती है।

इफ्फ्को ने यूरिया और डीएपी को लेकर दिया अपडेट 

तमाम प्रशासनिक कसावट के बावजूद देश में खेती का रबी सीजन शुरु होते ही खाद की कीमतों का बढ़ना और उसकी कालाबाजारी की खबरें आना बड़ा ही आम है, लेकिन ये खबरें किसानों को बड़ी निराश और परेशान करनी वली होती हैं। सीजन के समय पर किसान के लिए खाद किसी कीमती चीज से कम नहीं है, इसीलिए इसकी कीमत को कम बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार के नुमाइंदों के बयानों के अनुसार खाद की व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार इसलिए खाद पर सब्सिडी प्रदान करती है।

Urea और DAP के एक बोरी के रेट

यह भी पढ़े Diwali Offer: Mahindra Bolero से लेकर XUV300 तक Mahindra के गाड़ियों पर बम्पर ऑफर, 2.5 लाख रुपए तक की छूट

यह भी पढ़े- Dhanteras 2022 : दिवाली से पहले धनतेरस पे ख़रीदे इन सभी चीजों को होगी अपार धन वर्षा

Urea Dap Rate Update: किसानो के लिए आई राहत की ख यूरिया डीएपी के दामों में आई भारी गिरावट,जाने नए रेट

अंतरराष्ट्रीय लेवल पर फ़र्टिलाइज़र के रेट में बढ़ोतरी हुई है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन खाद पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी बढ़ाए जाने के कारण किसानों को फायदा मिलेगा। IFFCO के मुताबिक केंद्र सरकार इस साल भी खाद की कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी देने का फैसला किया है।

रबी के सीजन में कुछ इस तरह रेट रहेंगे फ़र्टिलाइज़र के

  • यूरिया के एक बोरी 45kg की कीमत- 266.50 रुपए
  • डीएपी के एक बोरी 50 केजी की कीमत- 1350 रुपए
  • एनपीके के एक बोरी की कीमत- 1470 रुपए
  • एमओपी के एक बोरी की कीमत- 1700 रुपए

Urea और DAP हुई सस्ती, रबी के सीजन में कुछ इस तरह रहेंगे

  • यूरिया के एक बोरी 45kg की कीमत- 2450 रुपए
  • डीएपी के एक बोरी 50 केजी की कीमत- 4073 रुपए
  • एनपीके के एक बोरी की कीमत- 3291 रुपए
  • एमओपी खाद की एक बोरी की कीमत- 2654 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *