Urfi Javed ने की मर्यादा की सारी हदे पार पब्लिक के सामने उतारा अपना कोट ऊप्स मूमेंट की हुई शिकार

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद का पब्लिक अपीयरेंस काफी दिलचस्प होता है क्योंकि हर बार उर्फी कुछ अजीब और अनोखा पहनकर आती हैं। कभी कपड़े तो कभी शंख, कांच या चांदी का वर्क, उर्फी के आउटफिट हमेशा अलग होते हैं। उर्फी को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां इस खूबसूरत ने अपने ब्रालेस आउटफिट के ऊपर कोट पहना हुआ था। एयरपोर्ट पर उर्फी ने कैमरे के सामने आते ही अपना कोट उतार दिया और सबके सामने जैसे ही ब्लेजर उतरा तो देखा गया कि उर्फी ने अपने शरीर पर डोरी लपेट रखी है.

एयरपोर्ट पर ब्रालेस ड्रेस में उर्फी ने सबके सामने उतारा कोट!

उर्फी को इस बार एयरपोर्ट पर बेरहमी से एयरपोर्ट पर देखा गया। यहां उर्फी ने आउटफिट के ऊपर कोट पहना हुआ था। बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रही ये एक्ट्रेस जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आईं तो एक बार पोज देते हुए उन्होंने सबके सामने अपना कोट उतारकर अपनी टीम को दे दिया.

यह भी पढ़िए Disha Patani ने लहंगा पहन के दिखाया अपना बोल्ड लुक देखकर लोग हुए हैरान

Urfi Javed ने की मर्यादा की सारी हदे पार पब्लिक के सामने उतारा अपना कोट ऊप्स मूमेंट की हुई शिकार

उर्फी ने अपने शरीर के चारों ओर रस्सियों को लपेटा।

उर्फी का कोट उतरते ही दिखाया गया कि असल में उर्फी की ड्रेस कैसी है। वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि उर्फी के शरीर में सिर्फ डोरियां लिपटी हुई थीं। नीचे की तरफ, अभिनेत्री ने एक उचित मिनी स्कर्ट पहनी थी, लेकिन ऊपर की तरफ, उसने केवल डोरियों का जाल पहना हुआ था। उर्फी के इस ब्रालेस डोरी लुक पर लोग अच्छे-बुरे कमेंट कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CjfWX1YJmD9/?igshid=NzNkNDdiOGI=

इतना ही नहीं उर्फी ने अपने चेहरे पर बड़ा काला चश्मा लगा रखा था। पैप्स से बात करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि इन चश्मों की वजह से वो ठीक से देख नहीं पाते लेकिन अच्छे दिखने के कारण उन्होंने इसे पहन रखा है. उर्फी के बाल बंधे हुए हैं और माथे पर बालों से बंधे हैं, उन्होंने अंगूठियां भी टांगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *