VIVO: Vivo ने मार्केट में धूम मचाने के लिए लांच कर दिया पानी में भी ख़राब न होने वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन ,जानिए क्या है कीमत

VIVO: vivo ने मार्केट में धूम मचाने के लिए 22 नवम्बर को चीन में  Vivo X90 series को लांच करने की घोषणा कर दी है. vivo के इस स्मार्टफोन में तीन मॉडल शामिल है.जिनके नाम Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus.Vivo X80 series के मुकाबले नए मॉडल में मामूली अपडेट है. आइये जानते है vivo x90 के फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़िए :Mahindra Cars: Mercedes जैसी लुक वाली इस सस्ती suv के सामने scorpio भी फेल,कीमत भी 10 लाख से कम

Vivo v90 के फीचर्स (vivo v90 features)

vivo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ लॉच किया है.Vivo v90 में 50MP का कैमरा,यदि स्क्रीन की बात कर तो 6.7 इंच और बैटरी भी 4810 mAh

Vivo X90 की कीमत (Vivo X90 Price)

Vivo X90 हैंडसेट 22 नवंबर से प्री आर्डर के लिए उपलब्ध है.Vivo X90 लगभग 30 नवंबर से मार्केट में उपलब्ध होगा अब बात करे कीमत की तो

  •  8GB + 128GB – ¥3,699 (42,347 रुपये)
  •  8GB + 256GB – ¥3,999 (45,780 रुपये) 
  • 12GB + 256GB – ¥4,499 (51,503 रुपये)
  • 12GB + 512GB – ¥4,999 (57,226 रुपये)

Vivo X90 बैटरी (Vivo X90 Battery)

Vivo X90 की बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 120W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4810 mAh की बैटरी उपलब्ध है साथ ही पिछले मॉडल की तरह USB 2.0 पोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़िए :Maruti Eeco: मारुती ने लांच कर दी अपनी सस्ती दमदार माइलेज वाली ये कार,जानिए फीचर्स

Vivo X90 कैमरा (Vivo X90 camera)

Vivo X90 में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा है.डिवाइस Android 13 पर आधारित originos 3 को बूट करता है.और इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *