Bold Web Series MX Player: यदि आप घर में अकेले हो तब देखे ये बोल्ड वेबसिरीज, बोल्ड सीन की भरमार देख कर रहे जाओगे दंग

Bold Web Series MX Player:ओटीटी का जमाना इन दिनों जोरों पर है। डिजिटल प्लेटफॉर्म विभिन्न प्रकार की फिल्में और Web Series प्रदान करता है। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, ज़ी5, सोनीलिव, वूट और डिज़नी प्लस हॉटस्टार सभी ने अलग-अलग शैलियों में web Series जारी की है।
फिर भी इन सबके बावजूद एमएक्स प्लेयर अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से सुर्खियां बटोरता रहता है। इस पर इंटीमेट सीन वाली कई वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जो चर्चा में रही हैं। इन्हीं में से एक है बॉबी देओल का आश्रम 3।
ये भी पढ़िए :Urfi Javed Video: उर्फी जावेद से इस शख्स ने सरेआम कर दी ये डिमांड, फिर उर्फी जावेद ने कहे दी ये बड़ी बात
ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platform) एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हुई हैं जिनके बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो चुके हैं.
इन दिनों ‘आश्रम 3’ सीरीज में बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के सिजलिंग सीन्स चर्चा में हैं. सिर्फ यही नहीं इस ओटीटी चैनल पर आपको ऐसे ही कंटेंट वाली कई ऐसी वेब सीरीज मिल जाएंगी लेकिन इन सीरीज को आप परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे
1. Hello Mini

यह प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ‘हैलो मिनी’ की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है। यह सीरीज कई वजहों से वायरल हो रहे अपने बोल्ड सीन के लिए जानी जाती है।
2. Roohaniyat

मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ‘रूहानियत’ वेब सिरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इस सीरीज में एक्टर का वो अवतार देखने को मिला है जिसे देखकर फैंस हैरान रहे गए. इस सीरीज के सीन ओटीटी के सबसे बोल्ड इंटीमेट सीन्स में गिने जाते हैं.
3. Mastram

एमएक्स प्लेयर की सबसे मशहूर वेब सीरीज है ‘मस्तराम’. इस सीरीज का एक भी सीन आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. हालांकि, इसकी व्यूअजशिप सबसे ज्यादा है
1 thought on “Bold Web Series MX Player: यदि आप घर में अकेले हो तब देखे ये बोल्ड वेबसिरीज, बोल्ड सीन की भरमार देख कर रहे जाओगे दंग”