Heating Blower:ये सस्ता हीटर लगाते ही ठंड हो जाएगी छू मंतर,ठंड के मौसम में देगा गर्मी का मजा

Heating Blower:सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपने घरों के हीटर निकालने लगते हैं जिसकी बदौलत सर्दियों के मौसम में घर को गर्म रखा जा सकता है. हालांकि उस घर में हीटर का इस्तेमाल करना काफी रिस्की रहता है जिस घर में बच्चे हो क्योंकि बच्चे कई बार हीटर को छू लेते हैं ऐसे में उन्हें बिजली का झटका लग सकता है. इतना ही नहीं हाई पावर के हीटर के साथ एक और समस्या या है कि यह बिजली की काफी ज्यादा खपत करते हैं और इससे हर महीने बिजली का बिल बढ़कर आता है. अगर आप कम खर्च में सुरक्षित तरीके से अपने घर को गर्म रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कैसा डिवाइस लेकर आए हैं जो सर्दियों के मौसम में काफी ट्रेंडिंग है और ग्राहक इसे जमकर खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़िए :New MG Hector:XUV700 और Harrier को टक्कर देने आ रही है ये धाकड़ suv, फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे दीवाने

कौन सा है ये डिवाइस 

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम NOVA ISI Mark NH 1258 Ultra Silent Fan Room Heater है. दरअसल लिया है हीटिंग ब्लोअर है जिसमें एक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है साथ ही इसमें एक high-performance फैन भी होता है जिसकी बदौलत गर्म हवा आपके पूरे कमरे में फैल जाती है और सर्दियों के मौसम में आपका घर गर्म बना रहता है. यह एक पोर्टेबल हीटिंग फैन होता है जिसका इस्तेमाल आप सर्दियों के मौसम में कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह शॉक प्रूफ मटेरियल से बना रहता है ऐसे में बच्चे अगर इसे छू भी लेते हैं तो उन्हें बिजली के झटके लगने का खतरा नहीं रहता है. यह वजन में बेहद ही हल्का होता है और बिजली की कम खपत पर बेहतरीन तरीके से काम करता है और पूरे घर को गर्म रखता है यहां तक कि यह आवाज भी नहीं करता है ऐसे में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है.

ये भी पढ़िए :Maruti Suzuki Alto:मार्केट में तहलका मचाने आ गयी है Maruti Suzuki Alto K10 CNG, मिलेगा 34KM का माइलेज

कितनी है कीमत और क्या है खासियत

अगर बात करें कीमत की तो वैसे तो उसकी असल कीमत ₹2995 है लेकिन इस पर 67 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹985 में खरीद सकते हैं. अगर बात करें इसकी खासियत की तो ग्राहकों को ईटिंग ब्लोअर में हीट सेटिंग, ऑटो थर्मों कट ऑफ के साथ ही टेंपरेचर सेटिंग और कूल टच बॉडी ऑफर की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *