यू-ट्यूबर पर अपना चैनल बनाकर कमाओ लाखों-करोड़ों, कम समय में कर सकते हैं मोटी कमाई, जानें कैसे

यू-ट्यूबर पर अपना चैनल बनाकर कमाओ लाखों-करोड़ों, कम समय में कर सकते हैं मोटी कमाई, जानें कैसे

द शस्त्र न्यूज़ : देश दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं, जो अपना परिवार पालने के लिए नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं। इसके कई कारण सामने आए हैं, जिसमें परिवार या घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त समय न मिल पाना, काम के अनुसार अनुकूल सैलरी न मिलना, बॉस द्वारा वक्त-बेवक्त काम पर बुला लेना। नौकरी से संतुष्टि न मिलने का सबसे बड़ा कारण जो सामने आया है वह है कि अपनी मनचाही नौकरी न मिल पाना, लेकिन मजबूरीवश उन्हें नौकरी करनी ही पड़ती है, जिससे लाखों युवा तनाव और अवसाद का शिकार हो रहे हैं। अगर आप भी अपनी 8 से 12 घंटे की नौकरी से ऊब चुके हैं और कुछ ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिसमें मोटी कमाई हो और कुछ ही घंटों का काम हो तो हम आपके लिए एक धांसू आइडिया लेकर आए हैं और वो आइडिया है यू-ट्यूब से पैसे कमाने का। जी हां आप यू-ट्यूबर बनकर हर महीने लाखों के वारे न्यारे कर सकते हैं। आज लाखों युवा, बुजुर्ग और बच्चे हर महीने लाखों रुपए यू-ट्यूब के जरिए कमा रहे हैं। आइए बताते हैं कि यू-ट्यबबर बनकर कैसे होगी मोटी कमाई।

ये भी पढ़िये:New Scorpio N Launch: दमदार फीचर्स के साथ,30 जुलाई से डिलीवरी- पहले आओ, पहले पाओ

सबसे पहले यू-ट्यूब पर बनाना होगा अकाउंट
मोटी कमाई के लिए आपको सबसे पहले यू-ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना होगा। घबराइए मत यह अकाउंट एकदम मुफ्त में बनता है। इस अकाउंट को चैनल भी कहते हैं। अब आपको अपने चैनल का क कुछ नाम रखना होगा। आप जो मर्जी नाम रख सकते हैं, बस ध्यान रहे कि यह नाम इसी और चैनल के नाम से मेल न खाता हो।

ये भी पढ़िये:https://thesastra.com/dekhiye-kon-se-rajay-me-kitna-h-sariya-cement-ke-bhav/

चैनल पर पोस्ट करना होगा कंटेंट
चैनल बनाने के बाद आपको चैनल के नाम से मिलता जुलता कंटेंट नियमित तौर पर अपने चैनल पर पोस्ट करना होगा। कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिसे लोग देखना पसंद करें।

आकर्षक और रहस्यमयी हो कंटेंट की हेडिंग
आप अपने चैनल पर जो भी वीडियो पोस्ट करें उसकी हेडिंग और उसका लुक ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ते ही लोग उसे देखने पर मजबूर हो जाएं। हेडिंग और वीडियो की एडिटिंग जितनी ज्यादा आकर्षक और रहस्यमयी होगी, उसे देखने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।

शुरुआत में करनी होगी थोड़ी मेहनत
क्योंकि आपका चैनल नया है, इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है, इसलिए आपको अपने चैनल को शेयर करना होगा और अपने दोस्तों से उस वीडियो को शेयर करने, चैनल को सब्सक्राइब करने और वीडयो को लाइक करने को कहना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वह वीडियो पहुंच सके। आपके चैनल को पॉपुलर होने में कम से कम 6 महीने या सालभर का समय लग सकता है। हो सकता है इस दौरान आपकी कोई भी कमाई न हो।

शुरुआत में कमाई न होने पर न मानें हार
कई लोग ऐसे होते हें तो जोश-जोश में आकर चैनल तो बना लेते हैं, लेकिन जब कुछ समय तक उनकी कमाई नहीं होती तो वह हार मान जाते हैं और चैनल पर कंटेंट डालना बंद कर देते हैं। ये गलती कतई न करें, क्योंकि यू-ट्यूब से कमाई होने में साल छ महीने का वक्त जरूर लगता है, लेकिन उसके बाद जो कमाई होती है वह छप्पर फाड़ के होती है।

कैरी मी नाटी, अमित बढ़ाना हैं इसके उदाहरण
कैरी मी नाटी का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज कैरी को बच्चा-बच्चा जानता है। वह भारत के सबसे बड़े यू-ट्यूबर हैं और उनकी उम्र मात्र 19-20 साल है। आज कैरी यू-ट्यूब से साल भर में करोड़ों रुपए छाप रहे हैं। अमित बढ़ाना भी यू-ट्यूब से कमाई के मामले में कम नहीं हैं। आज अमित बढ़ाना के पास जो कुछ भी है वह यू-ट्यूब का ही दिया हुआ है, लेकिन यह सब रातों रात नहीं हुआ इन्हें भी प्रसिद्धि और पैसा कमाने में साल डेढ़ साल का समय लगा और आज ये इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि ये अपने चैनल पर कुछ भी कंटेंट डाल दें, उसके व्यूज लाखों करोड़ों में आते हैं और इसी से इनकी कमाई होती है। तो देर किस बात की, आज ही बनाएं अपना यू-ट्यूब चैनल और करें करोड़ों के वारे न्यारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *